अशोकनगर (एजेंसी, पीटीआई)। गुरुवार को सागर जिले के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन पर सनातन धर्म को नष्ट करने का प्रयास का आरोप लगाया. इसी मुद्दे पर शुक्रवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने सनातन धर्म को लेकर स्थिति स्पष्ट की. इसके साथ ही कमलनाथ ने धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को भी जमकर नसीहत दी. बता दें कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से करने के बाद विवाद खड़ा कर दिया. इसी को लेकर बीजेपी सहित हिंदू संगठन विपक्षी गठबंधन पर हमलावर हैं.
टिकट वितरण में स्थानीय इकाई को तवज्जो :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस द्वारा टिकटों के वितरण के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि जब तक संगठन की स्थानीय इकाई इसके लिए अपनी मंजूरी नहीं दे देती, तब तक किसी अन्य पार्टी से किसी को भी पार्टी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. पार्टी के टिकट केवल कांग्रेस की राज्य इकाई और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा किए गए सर्वेक्षणों के आधार पर दिए जाएंगे. जब उनसे मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़कर केंद्रीय मंत्री बनाए जाने से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में पूछा गया तो कहा कि सिंधिया अब भाजपा में हैं. अब भाजपा उनका भविष्य तय करेगी.