मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ की CM शिवराज को चुनौती, ''15 साल का हिसाब दीजिए, मैं 15 माह का हिसाब देने को तैयार'' - कमलनाथ की CM शिवराज को चुनौती

अशोकनगर जिले के मुंगावली एवं अशोकनगर विधानसभा पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ राजपुर गांव चुनावी सभा करने पहुंचे. जहां कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर जमकर हमला बोला.

Kamal Nath, former CM
कमलनाथ, पूर्व सीएम

By

Published : Oct 11, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 8:59 PM IST

अशोकनगर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों के राजनेता और स्टार प्रचारक जबरदस्त आम सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ अशोकनगर के राजपुर पहुंचे, जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा.

कमलनाथ की चुनौती

अशोकनगर जिले के मुंगावली और अशोकनगर विधानसभा पर उपचुनाव होना है. जहां आम सभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है, लेकिन शिवराज के साथी व कार्यकर्ताओं का नहीं, और उनका कर्ज माफ करूंगा भी नहीं. क्योंकि मैं सिर्फ गरीब किसानों का ही कर्ज माफ करूंगा. वहीं उन्होंने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे 15 साल का हिसाब दें, वें 15 महीने का हिसाब देने के लिए तैयार हैं.

पढ़ेंःमंडल सम्मेलन में करैरा पहुंचे सिंधिया, कहा- कांग्रेस में मुखौटा कमलनाथ, डोरी खींचते थे दिग्विजय

पूर्व सीएम ने शिवराज सरकार के 15 साल के शासनकाल की पोल खोलते हुए कहा, ''प्रदेश में स्कूल बिना शिक्षक के, अस्पताल बिना डॉक्टर के, डॉक्टर बिना दवाई के, खंभा बिना तार के, तार बिना बिजली के, बिजली बिना दाम के और नौजवान बिना काम के' हैं, इसलिए तो लोगों ने फैसला किया कि शिवराज आप किस काम के, लिहाजा 15 साल बाद जनता ने उन्हें घर बैठा दिया था.''

पढ़ेंःबजरंगबली का सबसे बड़ा मंदिर बनवाता हूं, कुत्ते की समाधि नहीं- कमलनाथ

40 साल पहले जवानी में अशोकनगर आने की बात पर कमलनाथ ने कहा, ''यह मत सोचिए कि मेरी जवानी अभी चली गई. कमलनाथ ने कहा कि मैंने कौन सी गलती की, जो किसानों का कर्जा माफ किया. गौशाला में खुलवाईं, वृद्धा पेंशन बढ़ाई, शुद्ध से युद्ध अभियान चलाया. 100 यूनिट पर 100 रुपये बिजली बिल. जब भी शिवराज सिंह से नारियल जेब में रखकर घूमने की बात कहता हूं तो उनके पेट में दर्द होने लगता है.'' कमलनाथ का कहना है, ''बहुत आसान होता है, जनता को मूर्ख बनाना, गुमराह करना. लेकिन वह हमेशा लोगों को गुमराह करने के लिए राष्ट्रवाद की बात करना शुरू कर देते हैं.''

Last Updated : Oct 11, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details