मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुन्नू और मुन्नू की जोड़ी वाले बयान पर कैलाश ने दी सफाई, कहा: ये प्यार का शब्द है - चुन्नू और मुन्नू की जोड़ी वाले बयान पर कैलाश ने दी सफाई

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने उस बयान पर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी को चुन्नू और मुन्नू की जोड़ी कहा था. पढ़िए पूरी ख़बर..

Kailash vijayvargiya clarifies
चुन्नू-मुन्नू वाले पर बयान कैलाश ने दी सफाई

By

Published : Oct 14, 2020, 7:26 PM IST

अशोकनगर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने उस बयान पर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी को चुन्नू और मुन्नू की जोड़ी कहा था. अशोकनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार जजपाल सिंह जज्जी के समर्थन में सभा करने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुन्नू-मुन्नू प्यार का शब्द है, लेकिन वे लोग दिल के छोटे हैं. इससे पहले उन्होंने इंदौर में सांवेर सीट से बीजेपी उम्मीदवार तुलसी सिलावट के पक्ष में एक सभा को संबोधित करते वक्त दिग्गी-कमलनाथ की जोड़ी की चुन्नू और मुन्नू बताया था.

चुन्नू-मुन्नू वाले पर बयान कैलाश ने दी सफाई

ये भी पढ़ें:सिंधिया समर्थक सिलावट के पक्ष में विजयवर्गीय ने की जनसभा, दिग्गी- कमलनाथ को बताया 'चुन्नू-मुन्नू' की जोड़ी

अशोकनगर में कैलाश विजयवर्गीय ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बहुत लंबे समय से राजनीति कर रहा हूं, अभी तक राजनीति में नेताओं के भाषणों में मर्यादाओं को ध्यान में रखा जाता था, लेकिन कमलनाथ के आने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री जैसे पद को अशोभनीय शब्दों से संबोधित किया है, जो गलत है. बता दें कि इससे पहले कमलनाथ ने एक सभा के दौरान सीएम शिवराज को 'भूखा-नंगा' करार दिया था.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो रथ से गायब होने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिसकी फोटो दिल में है, उसका रथ पर हो या न हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपना विश्वास खो चुकी है. क्योंकि जनता जनार्दन ने उन्हें सत्ता में बिठाया था, लेकिन सत्ता में बैठने के बाद उनका अहंकार इतना हो गया कि आम जनता को सुनने तक की उन्हें फुर्सत ही नहीं मिली. आज जो कांग्रेस में विभाजन हुआ है, वो भी इसी कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि किसानों का कर्जा माफ होता, नौजवानों को बेरोजगार भत्ता मिलता, तो सिंधिया पार्टी नहीं छोड़ते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details