अशोकनगर। प्रदेश में भारी बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ग्वालियर-चंबल अंचल में भी किसानों की फसले बर्बाद हुई है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी लोकसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार चंदेरी पहुंचे. जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित आधा दर्जन से अधिक गांव का जाएजा लिया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, लोगों को दिलाया मदद का भरोसा
पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित आधा दर्जन से अधिक गांव का जाएजा लिया. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया लोगों ने स्वागत भी किया गया.
सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए फसलों का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों को सरकार से मदद दिलवाने का भरोसा भी दिलवाया हैं. बता दें कि लगातार बारिश से ग्वालियर-चंबल में भी भारी बारिश से किसानों की फसल कई स्थानों पर पूरी तरह से खराब हो गई है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, कलैक्टर मंजू शर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, जिले के विधायक गोपाल सिंह चौहान, ब्रजेंद्र सिंह यादव, जजपाल सिंह जज्जी भी मौजूद रहे.