अशोकनगर।जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. चुनावी विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक हलचल भी बढ़ गई है. दोनों ही पार्टी के नेता लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं जमीनी विवाद को लेकर बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है.
संपत्ति का हिसाब दें कमलनाथ अशोक नगर विधानसभा की साडोरा क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया पन्ना प्रभारी की बैठक लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की कथनी एवं करनी पर तंज कसा. सिंधिया ने कहा कि मेरी संपत्ति तो 300 साल पुरानी है, लेकिन जो नए महाराजा बने हैं, उन्हें अपनी संपत्ति का हिसाब देना चाहिए.
सिंधिया का कांग्रेस पर निशाना पढ़ें:किसकी सरकार ? 'हुजु' की समाधि पर सियासत, कांग्रेस ने सिंधिया परिवार पर लगाया ये बड़ा आरोप
सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ नए महाराजा हैं. महल हमेशा जनता का रहा है. सब जानते हैं राजमाता की शैली क्या थी. बड़े महाराजा साहब और मेरी शैली भी देखी है. लेकिन कांग्रेस की संस्कार और शैली तो सब देख ही चुके हैं. कांग्रेस की नीति, सोच केवल एक व्यापार है. उनके लिए मनुष्य में केवल व्यापार है. कांग्रेस को केवल कुर्सी की ही चिंता है. सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ 15 महीने के कार्यकाल में एक भी बार अशोकनगर की धरती पर पैर नहीं रखा. इसके अलावा 15 महीने में एक भी बार किसी जिले में नहीं गए. ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, बाढ़ जैसी विकराल समस्या में कहीं दौरा नहीं किया. कैसे अद्भुत मुख्यमंत्री थे कमलनाथ. कमलनाथ और उनके विधायकों की सोच दर्शाती है कि कांग्रेस के क्या संस्कार हैं.