अशोकनगर। जिला अस्पताल में 'हमारा अस्पताल नंबर वन अस्पताल' अभियान के तहत कबाड़ को बाहर निकलवा कर SDM रवि मालवीय की देखरेख में दुरुस्त कराया जा रहा था. लेकिन रात के समय हजारों रुपए का कबाड़ चोरी हो गया. मामले को संज्ञान में लेने के बाद CCTV फुटेज के जरिए लोगों की पहचान करने के बाद उन पर FIR दर्ज करने के लिए SDM ने आदेश दिए हैं.
प्रदेश भर में 'हमारा अस्पताल नंबर वन अस्पताल' का अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें अस्पताल के वार्डों में रखे कबाड़ को बाहर निकलवा कर SDM की देखरेख में मरम्मत कराई जा रही थी. ताकि इस कबाड़ के सामान का उपयोग जिला अस्पताल में हो सके. इसके अलावा वार्ड खाली होने के बाद अतिरिक्त वार्ड होने से मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा. लेकिन बाहर रखे इस कबाड़ को देर रात कुछ लोगों ने चोरी कर लिया.
जब इस बात की जानकारी SDM रवि मालवीय और CMHO हिमांशु शर्मा को मिली, तो उन्होंने इसकी अपने स्तर पर पड़ताल की. CCTV फुटेज खंगालने में सामने आया कि ट्रैक्टर पर सामान रखकर चोरी कर ले जाया जा रहा था. जिसमें कुछ अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल थे. ऐसे कर्मचारियों की पहचान गुप्त रूप से कर ली गई है. जिसके लिए CMHO शर्मा ने SDM को पत्र लिखा है.वहीं SDM ने भी नोट शीट तैयार कर कोतवाली में उन कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कही है.