अशोकनगर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार सभाएं कर रही हैं. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह अशोकनगर विधानसभा के ग्राम सोनेरा पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के पक्ष में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलाना किसानों की खराब फसल से कर दी.
कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सोनेरा में पहुंचकर एक आम सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने किसानों से उनकी फसल के बारे में जब पूछा तो किसानों ने कहा कि फसल पहले तो अच्छी थी, लेकिन कुछ समय बाद खराब हो गई. जिसे लेकर जयवर्धन सिंह ने कहा कि 'किसान की फसल भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह निकली, जिसने ऐन समय पर पार्टी को धोखा दे दिया.'