अशोकनगर।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए मध्य प्रदेश की जनता से अपील की है. उन्होंने कहा की अस्पतालों में बेड की कमी और वैक्सीन की कमी आ रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की बात कही. वहीं दमोह चुनाव को लेकर जयवर्धन सिंह ने जनता से सच्चाई का साथ देने की बात कही और दमोह जिले में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होने का दावा किया.
जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री मास्क नहीं भारतीय दर्शन ही असली 'कोरोना कवच', संस्कृति मंत्री का दिव्य ज्ञान!
प्रोटोकॉल का करें पालन
कार्यकर्ताओं से चर्चा पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह ने बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर चिंता जताई है. साथ ही कहा कि पिछले कुछ समय में कोरोना संक्रमण ज्यादा बढ़ा है और पहली बार देश में एक लाख मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में गुना, अशोकनगर में भी केस बढ़ रहे हैं. मेरा सभी से आग्रह है कि ऐसे समय में हम सभी को विशेष ध्यान रखते हुए सभी प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. अस्पतालों में बेड कम होने की कगार पर है, जो चिंता का विषय है.