अशोकनगर-मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. भोपाल से शिवपुरी के लिए सड़क मार्ग से जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ उनके पुत्र पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा से होकर निकले. जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का काफी लंबा काफिला साथ चल रहा था.
दिग्विजय के सवाल, एमपी में कितने टाइगर हैं, उपचुनाव में जयवर्धन सिंह ने किया जीत का दावा - Assembly by-election 2020
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए विधायकों को लेकर कहा कि इन बिके हुए नेताओं को जनता माफ नहीं करेगी और उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी.
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मुंगावली विधानसभा में नाराज कांग्रेसियों को मनाने के उद्देश्य उनके घर भी पहुंचे. वहीं मुंगावली से कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह ठाकुर के घर भी उन्होंने दस्तक दी. कुछ ही दिन पहले महेंद्र सिंह ने अपने बेटे को बीजेपी में ज्वाइन कराई थी. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा किया है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस छोड़कर जो विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं. वह 20, 25 और 30 करोड़ में बिक गए हैं और क्षेत्र की जनता को उन्होंने धोखा दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को टाइगर कहते हैं, सीएम शिवराज सिंह भी खुद को टाइगर कहते हैं, आखिर मध्य प्रदेश में कितने टाइगर हैं ?. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा की आदत हो चुकी है जनमत खरीदने की और उनके पास राज्य का पैसा है. तो वह खर्च कर रहे हैं. लेकिन राजस्थान का निर्णय उनके पक्ष में नहीं है. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस सभी 25 सीटों पर जीतने की कोशिश करेगी.