अशोकनगर।शहर की हल्ला बोल संघर्ष समिति द्वारा लगभग 38 दिनों से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है. जिसमें लगभग 100 से अधिक करोना योद्धाओं द्वारा वार्डों में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गए.
जनता रसोई का हुआ समापन, मदद करने वाले कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित - अशोकनगर में कोरोना योद्धा
अशोकनगर की हल्ला बोल समिति द्वारा कोरोना संकट के समय शहर के जरूरतमंद लोगों को जनता रसोई का संचालन करते हुए 38 दिनों से प्रत्येक दिन लगभग 5000 जरूरतमंदों को भोजन बांटने का कार्य किया जा रहा है. रविवार को समापन अवसर पर सेवा भाव से काम कर रहे लोगों को साल श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया.
इस कार्य के दौरान शहर भर के समाजसेवी द्वारा नकद दान एवं खाद्य सामग्री का वितरण भी लगातार किया गया. जनता रसोई के माध्यम से यह कार्य शहर भर में सराहनीय माना जा रहा है. इस समिति के कार्य को लेकर कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा द्वारा भी समिति के सदस्यों को सम्मानित किया जा चुका है.
जनता रसोई में कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं को समापन मौके पर साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उनकी हौसला अफजाई करते हुए संगठन के संचालक नीरज जैन ने सभी कार्यकर्ताओं को सहृदय बधाई दी. साथ ही आगामी समय में इस तरह के संकट काल में इसी तरह से सहयोग करने की अपील भी की है.