मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुनिया को महात्मा गांधी के दर्शन की जरूरत: राजगोपाल पीवी - Jai Jagat Yatra

अशोकनगर में एकता परिषद् की जय जगत यात्रा पहुंची. इस मौके पर लोगों ने फूल माला पहनाकर प्रख्यात गांधीवादी राजगोपाल पीवी का स्वागत किया.

अशोकनगर पहुंची एकता परिषद् की जय जगत यात्रा

By

Published : Oct 30, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 3:37 PM IST

अशोकनगर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर एकता परिषद की दिल्ली से निकली जय जगत यात्रा बीते दिनों अशोकनगर पहुंची. यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रख्यात गांधीवादी राजगोपाल पीवी ने यात्रा के उद्देश्य और उसके स्वरूप को लेकर पवारगढ़ के गुरुद्वारे में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी और कनाडा की गांधीवादी जिल हैरिस भी मौजूद रहीं.

अशोकनगर पहुंची एकता परिषद् की जय जगत यात्रा

राजगोपाल पीवी ने बताया कि यह यात्रा एक साल की है. 2 अक्टूबर को विश्व शांति और न्याय के लिए इस यात्रा की शुरुआत दिल्ली में बापू की समाधि राजघाट से हुई थी. अगले साल 2 अक्टूबर को जिनेवा में यह यात्रा समाप्त होगी. यह यात्रा 10 देशों और 11 हजार 300 किलोमीटर की दूरी पार करके जिनेवा पहुंचेगी. इस यात्रा में 16 विदेशी पदयात्रियों सहित 50 लोग यात्रा कर रहे हैं.

जय जगत यात्रा का उद्देश्य

यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीबी, हिंसा, जल और वायु प्रदूषण को खत्म करना है. साथ ही दुनिया में असमानता खत्म करना भी इस यात्रा का मकसद है.

Last Updated : Oct 30, 2019, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details