अशोकनगर।अशोकनगर में नदी, तालाबों में अवैध उत्खनन को रोकने के लिए भले ही शासन द्वारा कितनी भी शख्ती की जा रही हो, लेकिन फिर भी खनन माफियाओं के बुलंद हौसलों के आगे प्रशासन बेबस नजर ही आता है. अशोकनगर जिले में लगभग 40 से अधिक स्थानों पर बजरी का अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है और यह सारा अवैध खेल प्रशासन के नाक के नीचे किया जा रहा है.
पनडुब्बी डाल कर हो रहा अवैध उत्खनन
अशोकनगर की नदियों में पनडुब्बी की सहायता से बेखौफ होकर माफिया बजरी निकाल रहे हैं. इस बजरी को उनके द्वारा बाजार में खपत किया जा रहा है. जिले में बेतवा, कैथन, कुर मासा सहित अन्य नदियों पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है. पनडुब्बी डाल कर अवैध कारोबारी अपना गोरखधंधा चला रहे हैं. इन्हें रोकने की जहमत ना तो प्रशासन उठा रहा हैं और ना ही उन पर अंकुश लगाने की कोई बड़ी कार्रवाई की जाती है. कारण कुछ भी हो लेकिन इन दिनों जिले में यह व्यापार खूब फल फूल रहा है. तीन हजार से 3500 रुपये में बजरी निकालकर बाजार में ट्रॉली खुलेआम बेची जा रही है.