मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी पर चाकू से किया जानलेवा हमला, इलाज जारी - अशोक नगर

ओंडेर गांव में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर दिया, घायल पत्नी ने भागकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

पति ने पत्नी पर चाकू से किया जानलेवा हमला

By

Published : Aug 24, 2019, 10:15 AM IST

अशोक नगर। जिले के ओंडेर गांव में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में महिला को कई जगह गंभीर चोट आई हैं. ग्रामीणों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पति ने पत्नी पर चाकू से किया जानलेवा हमला

आपको बता दें की ओंडेर निवासी चंदू केवट और उसकी पत्नी प्रीति केवट का किसी बात को लेकर विवाद हो गया, बात इतनी बढ़ गयी की पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गयी. पति की हैवानियत का शिकार पत्नि खून से लथपथ जान बचाकर भागते हुए स्कूल तक पहुंची और बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी. स्कूल में शिक्षकों ने डायल 100 पर पुलिस को घटना की सूचना दी जिससे मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.

उधर घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना प्रभारी फैमिदा खान ने घटना स्थल पर पहुंचकर फरार हुए, आरोपी का मोबाइल नंबर को ट्रेस कर लोकेशन ओंडेर में मिलने के बाद घेराबंदी करके आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details