अशोकनगर।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं का अशोकनगर जिला प्रशासन ने पुष्पवर्षा कर सम्मान किया. इस मौके पर पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी के साथ अशोकनगर कलेक्टर डॉक्टर मंजू शर्मा और गुना सांसद डॉक्टर केपी यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी भी मौदूर रहे.
अशोकनगरः जिला प्रशासन ने कोरोना वॉरियर्स पर पुष्पवर्षा कर किया सम्मान
अशोकनगर में जिला प्रशासन ने कोरोना योद्धाओं का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया, साथ ही तमाम पैरामेडिकल स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि , ये मानवता की एक मिसाल पेश कर रहे हैं.
पूर्व विधायक जज्जी ने डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि, आज आप डॉक्टर्स की वजह से ही हम ग्रीन जोन में है और सभी डॉक्टरों ने मानवता के लिए एक अनूठी मिसाल पेश की है. उन्होंने कहा कि, सभी डॉक्टर निडर होकर सेवा कर रहे हैं, जो अपने घर परिवार की परवाह ना करते हुए 24 घंटे अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे हैं. जिनकी वजह से हम अभी तक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि, हम सभी कर्मवीर कोरोना योद्धाओं का ह्रदय से अभिनंदन और वंदन करते हैं. जिसके बाद उन्होंने सभी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ का पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया.