अशोकनगर। पिपरई की रहने वाली लक्ष्मीबाई पति के देहांत के बाद अंत्योष्टि सहायता राशि के लिए महीनों से भटक रही थी, जिसे पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी के प्रयासों के बाद राशि मिल गई. पूर्व विधायक के प्रयास पर कुछ ही घंटों में जिला पंचायक के निर्देश के बाद रोजगार सहायक महिला के घर जाकर राशि देकर आया.
सहायता राशि के लिए महीनों से भटक रही थी महिला, पूर्व विधायक की पहल से मिली मदद
अशोकनगर जिले के पिपरई की रहने वाली लक्ष्मी बाई पति के देहांत के बाद अंत्योष्टि सहायता राशि के लिए महीनों से भटक रही थी. जिसे पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी के प्रयासों के बाद राशि मिल गई.
पूर्व विधायक की कोशिश से मिली मदद
बता दें कि लक्ष्मी बाई कोरी के पति के निधन के बाद कई दिनों से अंत्योष्टि सहायता राशि के लिए विभागों के चक्कर काट रही थी. इसके बाद पीड़ित महिला पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी के पास पहुंची, तो पूर्व विधायक श्री जज्जी ने जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ विशाल नरवरिया से फोन पर चर्चा कर तुरंत सहायता राशि दिलवाने का आग्रह किया जिस पर सीईओ तुरंत एक्शन लेकर महिला को राशि दिलवाई.
Last Updated : Apr 8, 2020, 9:19 PM IST