अशोकनगर। जिले में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सभी दिव्यांगजनों ने जनपद पंचायत पहुंचकर अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया. साथ ही अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने शिविर में पहुंचकर दिव्यांग जनों का फूल माला पहनाकर स्वागत कर प्रमाणपत्र वितरित किए.
स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांगजनों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, विधायक ने सुनी दिव्यांगों की समस्याएं - Divyang
अशोकनगर में सभी दिव्यांगजनों ने जनपद पंचायत पहुंचकर अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया. शिविर में विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने दिव्यांग जनों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
शिविर के दौरान दिव्यांगजनों की समस्याओं को विधायक ने जमीन पर बैठकर सुना. विधायक जज्जी ने कहा है कि इस शिविर में आप सभी की समस्याओं को सुना जाएगा और निराकरण भी किया जाएगा.
विधायक ने कहा शिविर में सभी का क्रमानुसार स्वास्थ परीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि डॉक्टर पर्चे पर जो भी दवा या जांच लिखकर देंगे वो हमारे द्वारा आपको उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही कहा डॉक्टर भोपाल इलाज करवाने का कहते हैं तो हम आपका भोपाल में भी इलाज करवाएंगे. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और सिंधिया ने जबलपुर से आंख, कान, नाक, हड्डी, आदि के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम भेजी है. जो सभी का स्वास्थ परीक्षण करेंगी.