मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर: कृषि उपज मंडी में पेयजल की किल्लत, हम्माल संघ ने खुद के खर्चे पर लगाए प्याऊ - प्याऊ का शुभारंभ

अशोकनगर कृषि उपज मंडी भी इन दिनों पानी की किल्लत से परेशान हैं. इसके बावजूद मंडी प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. जिसके बाद किसानों की परेशानी को देखते हुए हम्माल संघ ने खुद के खर्चे पर मंडी परिसर में प्याऊ का शुभारंभ किया.

पेयजल की किल्लत से परेशान कृषि उपज मंडी में

By

Published : May 29, 2019, 6:52 PM IST

अशोकनगर। प्रदेशभर में तेज गर्मी के चलते पानी की किल्लत देखने को मिल रही है. अशोकनगर कृषि उपज मंडी में भी इन दिनों हालात ऐसे ही नजर आ रहे हैं. किसानों एवं मंडी परिसर में काम कर रहे हम्मालों को पीने का पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते उन्हें 1 किलोमीटर दूर अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी भरकर लाना पड़ रहा है. वहीं अब किसानों की परेशानी को देखते हुए हम्माल संघ ने खुद के खर्चे पर मंडी परिसर में प्याऊ का शुभारंभ किया.

कृषि उपज मंडी में पीने के पानी के लिए किसानों और हम्मालों को तरसना पड़ रहा है. मंडी में पहुंचने वाले किसानों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. वहीं पानी न मिलने से वहां के कर्मचारियों के कामों पर भी असर पड़ रहा है. इन सब से परेशान होकर हम्माल संघ द्वारा लगातार 4 महीने से मंडी सचिव को ज्ञापन देकर व्यवस्था कराए जाने की मांग की जा रही है. इसके बाद भी मंडी प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

पेयजल की किल्लत से परेशान कृषि उपज मंडी में

हम्माल संघ के अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बताया कि लंबे समय से मंडी में किसानों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है. जिसके बाद मंडी परिसर में हम्माल संघ द्वारा अच्छी पहल कर प्याऊ लगाकर लोगों को निशुल्क ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही संघ के अध्यक्ष ने मंडी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं कराया गया तो जल्द ही मंडी प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details