अशोकनगर। लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा ना रहे, इसके लिए शहर की हल्ला बोल संघर्ष समिति ने हर व्यक्ति के घर तक खाने का पैकेट पहुंचाया है. शहर में कई समाज सेवा के कार्य करने वाली हल्ला बोल संघर्ष समिति ने इस बार फिर लोगों की मदद की है.
हल्लाबोल समिति ने लॉकडाउन में संभाला मोर्चा, जरूरतमंदों को वितरित किए खाने के पैकेट - हल्ला बोल संघर्ष समिति के अध्यक्ष नीरज जैन
अशोकनगर जिले में हल्लाबोल समिति ने लॉकडाउन में जरूरतमंदों के लिए मोर्चा संभाला है, जहां उन्हें खाने के पैकिट वितरित किए गए.
हल्ला बोल संघर्ष समिति के अध्यक्ष नीरज जैन ने बताया कि उनकी समिति समाज सेवा के कार्यों में हमेशा आगे रहती है. जरूरतमंद लोगों को अपने घर से भोजन खिलवाकर उन्होंने समाज सेवा का कार्य शुरु किया है. इस दौरान उन्होंने एक निजी मैरिज गार्डन में अपने सदस्यों के साथ मिलकर जनता रसोई की शुरुआत की. लगभग 10 दिनों में अभी तक समिति के सदस्य 10 हजार खाने के पैकेट लोगों को मुहैया करा चुके हैं. रोजाना सुबह और शाम 1 हजार पैकेट तैयार करती है, जो जरूरतमंदों को दिए जाते हैं. प्रशासन के अधिकारियों ने भी इस समिति की खूब प्रशंसा की है.