अशोकनगर। अगर आप भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यहां देहात थाना प्रभारी रोहित दुबे की भी फेसबुक आईडी हैकर द्वारा हैक कर ली गई है. यदि आप फेसबुक चला रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि हैकर्स द्वारा आपकी भी फेसबुक आईडी हैक की जा सकती है. ऐसा ही एक मामला अशोक नगर से सामने आया है.
देहात थाना प्रभारी की फेसबुक आईडी हैक
देहात थाना प्रभारी रोहित दुबे की फेसबुक आईडी को हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया है. हैकर्स द्वारा इस फेसबुक आईडी से जुड़े लोगों से पैसों की मांग की जा रही है. ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि अगर पुलिस वालों के साथ हैकर ऐसा कर सकते हैं, तो आमजन अपना बचाव कैसे कर सकते हैं. देहात थाना प्रभारी को उनके मिलने वालों से यह जानकारी लगी कि उनकी आईडी से पैसे मांगने की बात की जा रही है, तो लोगों ने उनसे फोन पर संपर्क किया. तब उन्हें पता चल सका कि उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाला गैंग, मामला दर्ज