मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवती से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल - छेड़छाड़ के आरोपी

युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 15, 2019, 12:51 PM IST


अशोकनगर। शहर में एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.


पीड़ित युवती का कहना है कि आरोपी बाजार आते-जाते समय लगातार मेरा पीछा करता रहता है, जिससे में मानसिक रूप से मैं काफी परेशान हूं. पीड़िता ने बताया कि जब वो अपनी बहन के साथ रेलवे स्टेशन पर आई, तो वहां भी आकर आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की. युवती ने कहा कि पुलिस से शिकायत करने की बात पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

आरोपी गिरफ्तार


मामले की शिकायत युवती ने जीआरपी थाने में की. मामले को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी थाना प्रभारी ने आरोपी को कटरा मोहल्ला से गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाना प्रभारी जसवंत सिंह परमार ने बताया कि शिकायत के 1 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details