अशोकनगर। कुछ अज्ञात बदमाशों ने जिला अस्पताल में नगर रक्षा समिति के एक जवान पर ब्लेड से हमला कर दिया. जवान अस्पताल में अपने भाई का इलाज करा रहा था.
बदमाशों ने जवान पर किया ब्लेड से हमला, फिर आने की दी धमकी - blade
अशोकनगर जिला अस्पताल में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक जवान पर ब्लेड से हमला कर दिया, यहां तक कि बदमाशों ने जवान को धमकी भी दी है.
![बदमाशों ने जवान पर किया ब्लेड से हमला, फिर आने की दी धमकी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3330287-thumbnail-3x2-bad.jpg)
बदमाशों ने जवान पर किया ब्लेड से हमला
बदमाशों ने जवान पर किया ब्लेड से हमला
रामकिशन कुशवाहा का भाई बृजभान अस्पताल में भर्ती है. इसलिए वो भी मरीज के साथ अस्पताल में उसका ध्यान रखने के लिए रुका हुआ था. शनिवार रात लगभग 1 बजे 6 अज्ञात लोग सर्जिकल वार्ड में पहुंचे, जिनमें से दो बृजभान के बेड पर लेट गए. रामकिशन ने उनसे बेड पर से हटने के लिए बोला, इसी बात पर उनमें विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि 2 लोगों ने उसपर ब्लेड से हमला कर दिया.
बदमाशों ने जवान को फिर आकर सबक सिखाने की धमकी भी दी है. रामकिशन ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज करा दी है.