अशोकनगर। वेदांत भवन में बीजेपी प्रत्याशी जसपाल सिंह जज्जी और रोजगार सहायक कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक की सूचना मिलने के बाद एफएसटी की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की. लेकिन सिर्फ संयुक्त रुप से रोजगार सहायक ही मौके पर मिले. टीम के अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने प्रशासन पर बीजेपी को सहयोग करने का आरोप लगाया है.
पंचायत सचिवों के साथ राजनीतिक प्रत्याशी की बैठक होने की सूचना एफएसटी टीम को मिली, जिसके बाद एसडीएम रवि मालवीय, तहसीलदार रोहित रघुवंशी जैसे ही वेदांत भवन पहुंचे. सचिवों में भगदड़ मच गई. कई लोग मौके से भाग निकले. लेकिन मौके पर कौन सा राजनीतिक व्यक्ति इन कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहा था, इसकी जानकारी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के बाद ही सामने आ सकेगी. लेकिन इस पूरे मामले में कांग्रेस ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जजपाल सिंह जज्जी बैठक में थे शामिल
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि सिंह रघुवंशी ने बैठक में बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के शामिल होने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ बैठक में मौजूद सचिव ने इन आरोपों को नकारा है. बैठक में मौजूद पंचायत सचिव के जिला अध्यक्ष रंजीत ने कहा की यह बैठक जिला अस्पताल में जूझ रहे कैंसर पीड़ित साथी को सहायता राशि जुटाने के लिए की गई थी. मौके पर पहुंची एफएसटी टीम ने सभी पंचायत सचिव, रोजगार सहायक के नाम, नंबर लेकर पंचनामा तैयार कर लिया है.