मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत - हादसे में 4 लोगों की मौत

शहर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. मृतक रिश्ते में मामा-भांजे बताए जा रहे हैं.

हादसे में 4 लोगों की मौत

By

Published : Oct 30, 2019, 11:32 PM IST

अशोकनगर। विदिशा रोड पर बुधवार की रात करीब 9 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद शव जिला अस्पताल पहुंचते ही मातम पसर गया. दुर्घटना में मृत लोगों का आपस में मामा भांजे का संबंध बताया जा रहा है.

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत


जानकारी के मुताबिक छैलाबाग गौशाला निवासी राजू और अनिल लोधी बुधवार सुबह अपने मामा के गांव बेलई गए थे. गांव से वापस लौटते उनके मामा वृदांवन और अमित भी उनकी एक ही बाइक पर सवार होकर अशोकनगर आ रहे थे. इसी बीच अज्ञात वाहन ने टोल नाके के पास उनके वाहन को टक्कर मार दी.


इस घटना में बाइक पर सवार चारों लोगों की मौत हो गई. जिला अस्पताल में मृतक के मित्र सुखवीर सिंह केवट ने बताया कि अनिल और अपने मामा वृंदावन के यहां पर गया था. वापस लौटते समय दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. घटना के बाद अस्पताल में मातम पसर गया. चार लोगों की मौत के बाद बड़ी संख्या ग्रामीण अस्पताल पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details