अशोकनगर।जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक कोरोना के कुल 5 पॉजिटिव मरीज थे, लेकिन एक ही दिन में 4 नए मरीज मिलने से मरीजों की संख्या 9 हो चुकी है. जिस जगह मरीज मिले हैं, उस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है. वहीं मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं इसके साथ ही क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की जा रही है.
अशोकनगर में चार नए कोरोना मरीज आए सामने, संक्रमित एरिया कंटेनमेंट घोषित
अशोकनगर जिले में एक ही दिन में 4 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद मरीजों की संख्या 9 हो चुकी है. जिस जगह मरीज मिले हैं, उस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है.
आज आई रिपोर्ट में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले भर में सनसनी फैल गयी है. पहला मरीज वार्ड नंबर 20 से सामने आया है. जहां एक युवती पॉजिटिव पाई गई है. जानकारी के अनुसार यह युवती कोटा से लौटी थी. वहीं दूसरा मामला भाजपा सांसद केपी यादव के वार्ड 12 का है. जहां भोपाल से लौटा एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. वहीं बहादुरपुर में कुछ समय पहले कोरोना मरीज के संपर्क में आए 2 लोग भी पॉजिटिव निकले हैं. इन सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को कोरेन्टीन कर सैंपल की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है.
तहसीलदार इसरार खान ने बताया कि कलेक्टर महोदय के आदेश पर इन मरीजों के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित कर ब्लॉक कर दिया गया है. वहीं स्वास्थ विभाग द्वारा सैंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है.