अशोकनगर।विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी के प्रयासों से अब क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी है. जज्जी द्वारा प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलकर उन्हें अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रस्ताव की लिस्ट सौंपी गई.
सीएम शिवराज ने भी पूर्व विधायक के प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया. विधायक जज्जी के क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आमजन की विभिन्न समस्याएं उनके सामने आती रही हैं और वह अपने प्रयासों से उन्हें हल भी कराते रहे हैं.
पिछले दिनों चना और सरसों के प्रति हेक्टर उपार्जन की मात्रा बढ़ाने की स्वीकृति दिलाकर पूरे प्रदेश के किसानों को लाभ पहुंचाने का उनके द्वारा सफल प्रयास किया गया. इसी क्रम में क्षेत्र के करीब 50 गांव में सड़क के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कराकर सीएम को सौंपा गया है.
इस प्रस्ताव में कुल 95.34 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए कुल प्रस्तावित लागत 9504.99 लाख रुपए आएगी. जज्जी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव दिया है, उनकी स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेंगे.
इस कार्य की स्वीकृति के बाद विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर गांवों में आवागमन की सुविधा और बेहतर हो जाएगी.