अशोकनगर। पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी और मुंगावली से पूर्व विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने भोपाल जाकर खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत से मुलाकात की. मुलाकात में विधायकों ने खाद्य मंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया. ये दोनों ही विधायक सिंधिया खेमे के हैं. खाद्य मंत्री से मांग करते हुए विधायकों ने बताया कि किसानों की समस्याओं का जल्द निराकरण कराने का संभव प्रयास किया जाए.
खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत से मिले पूर्व विधायक दरअसल, उपार्जन केंद्रों पर किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी और बृजेंद्र सिंह यादव आज भोपाल पहुंचे. जहां उन्होंने खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात की.
दोनों पूर्व विधायकों ने उपार्जन केंद्रों पर किसानों को अनाज तुलवाने में आ रही दिक्कतों और बारदाने की कमी से अवगत कराया. उन्होंने कहा की किसानों को अपनी फसल तुलवाने के जो मेसेज आए थे, वो निर्धारित समय में न तुल पाने के चलते समय अवधि पूरी होने पर उक्त मैसेज स्वत ही निरस्त हो गए हैं. जिससे किसानों का माल नहीं तुल पा रहा है.
मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दोनों विधायकों की समस्याओं को सुन तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन किसानों के प्रथम मैसेज समयावधि पूर्ण होने पर निरस्त हो गए हैं, उन्हें एक मौका और दिया जाए और एक बार और मैसेज भेजे जाएं.
अब जिन किसानों का प्रथम मैसेज निरस्त हो गया है. उन्हें एक बार और मैसेज किया जाएगा. वहीं खाद्य मंत्री ने तत्काल बारदाने की पूर्ति के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं.