मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तुलसी सरोवर पार्क के पास जंगल का होगा सौंदर्यीकरण - ashoknagar news

अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह ने तुलसी सरोवर के पास स्थित जंगल का सौंदर्यीकरण करने का बीड़ा उठा लिया है.

Tulsi Sarovar Park
जंगल का होगा सौंदर्यीकरण

By

Published : Jan 28, 2021, 11:08 PM IST

अशोकनगर।विधायक जज्जी ने जंगल का निरीक्षण कर उपस्थित नगरपालिका सीएमओ पीके सिंह एवं इंजीनियर से जंगल के सौंदर्यीकरण कराने की बात कही. इसके साथ ही विधायक ने जंगल की साफ सफाई कर जंगल को उपवन में बदलने का निर्णय लिया.वहां पर स्विमिंग पूल बनाए जाने के लिए प्रस्ताव पारित करने की भी बात कही.
अशोकनगर विधायक जज्जी लगातार शहर को सुंदर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. पछार पार्क के बाद अब तुलसी सरोवर पार्क के पास स्थित जंगल का सौंदर्य करण करवाने का बीड़ा उठाया है. आने वाले कुछ दिनों में इस जंगल का सौंदर्यकरण का काम शुरू हो जाएगा. इसमें आने वाले पर्यटकों को कई सुविधाएं दी जाएंगी. जिससे पर्यटक यह पहुंचकर सुकून के दो पल बिता सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details