अशोकनगर। खाद्य एवं औषधि विभाग के 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' के तहत विभाग ने दो गजक दुकानों पर सैंपलिंग की कार्रवाई की, जबकि पूर्व में दुकानों से जो सैंपल विभाग ने लिए थे, उसकी रिपोर्ट भी आ चुकी है. सैंपल अमानक पाए जाने पर विभाग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है.
'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' के तहत खाद्य विभाग की कार्रवाई, दो गजक दुकानों के लिए सैंपल - gazak shops in ashoknagar
खाद्य एवं औषधि विभाग के 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' के तहत विभाग ने दो गजक दुकानों पर कार्रवाई की. गजक दुकानों से सैंपल लिए गए, जिन्हें सील कर फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा. इसकी गुणवत्ता की रिपोर्ट आने के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी.
खाद्य एवं औषधि अधिकारी ने शेरावाली मुरैना गजक, मुरैना स्पेशल गजक सहित अन्य दुकानों से खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए, इन्हें सील कर फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा, जिस की गुणवत्ता की रिपोर्ट आने के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी.
खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक साल में जिलेभर की दुकानों से 155 सैंपल लिए गए, जिनमें से 64 की रिपोर्ट नहीं मिली, बाकी 25 सैंपल अमानक पाए गए, जिनमें से 9 दुकानदारों को नोटिस देकर जुर्माने की कार्रवाई की गई. दुकानदारों पर लगभग एक लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है. जिसमें से एक लाख 10 हजार रुपए जुर्माने की वसूली भी की गई है.