अशोकनगर।इसागढ़ रोड पर जिला जेल के पीछे गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया है. वहीं फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
गेहूं के खेत में लगी आग, 2 एकड़ की फसल जलकर खाक - इसागढ़ रोड
इसागढ़ रोड पर एक खेत में बिजली के तारों में फॉल्ट होने के कारण गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. जिसके चलते आग की चपेट में आसपास के खेत भी आ गए.
जिला जेल के पीछे बिजली के तारों से निकली चिंगारी के चलते गेहूं की नरवाई में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए गांववालों ने प्रयास किए, लेकिन तेज हवा के चलते आग बढ़ गई और आस पास के खेतों में भी पहुंच गई. लोगों ने फसल की आग बुझाने का प्रयास किया, जिसके बाद कुछ हद तक आग पर काबू पाया गया. आग की लपटों को देखते हुए आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
खेत के बटिया दार रामू आदिवासी ने बताया कि बिजली के तारों में फॉल्ट होने के कारण चिंगारी खेत में गिर गई जिससे खड़ी फसल में आग लग गई. हालांकि 2 एकड़ के लगभग गेहूं में ही आग लग पाई थी, बाकी फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया.