अशोकनगर। शहर के बोहरे कॉलोनी में एक महिला के घर में अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की, घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया. आस- पास के लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
खाना बनाते वक्त लगी आग, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक - सिलेंडर फटने से आग
अशोकनगर के बोहरे कॉलोनी में एक महिला के घर में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसमें गृहस्थी का सारा समान जलकर खाक हो गया.
सिलेंडर फटने से घर में लगी आग समान जलकर खाक
बोहरे कॉलोनी में किराए से रहने वाली सायरा बानो खाना बना रहीं थीं, तभी पूरे घर में गैस लीक होने लगी और अचानक सिलेंडर फट गया और आग लग गई. आग लगते ही महिला और उसकी बेटी की चीख सुन कर आसपास के लोग वहां पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया था. बच्चों की किताबें भी जल गई. स्थानीय लोगों ने महिला की मदद करने बात कही है.
Last Updated : Feb 9, 2020, 3:32 PM IST