अशोकनगर।जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चों को वापस पाने के लिए ससुर का ही अपहरण कर लिया और फिरौती के नाम पर अपने बीबी बच्चे मांगने लगा. हालांकि मामला पुलिस के पास पहुंचने पर पुलिस ने वारदात में शामिल दामाद की बहन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी दामाद सहित बाकी के दो लोग मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.
शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं कॉल लोकेशन के आधार पर दिल्ली पहुंचे. जहां मौके से धर्मपाल चावला को छुड़ाया और वहां मौजूद संजू खरब की बहन प्रीति जो इस मामले में आरोपी है उसे भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस की खबर मिलते ही बाकी के आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस फिलहाल नोएडा पुलिस की मदद से उन्हें तलाशने की कोशिश कर रही है.