मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान मांग रहे पतले दाने की खाद, अधिकारी थमा रहे कुछ और - ashoknagar news

अशोकनगर में किसानों ने पतले दाने की खाद की मांग करते हुए गोदाम के बाहर सड़क पर चक्काजाम किया. जिसके बाद मौके पर तहसीलदार ने पहुंचकर समझाइश देकर मामला शांत करवाया.

किसानों ने किया चक्काजाम

By

Published : Nov 21, 2019, 4:29 PM IST

अशोकनगर। प्रदेश भर में जहां खाद की कमी होने के कारण चक्का जाम जैसी स्थितियां बन रही हैं. वही अशोकनगर में पर्याप्त खाद होने के बावजूद भी किसानों को विदिशा रोड पर चक्का जाम करना पड़ा. यहां खाद की कमी का नहीं बल्कि खाद की अलग-अलग क्वालिटी के मामले में किसानों को चक्का जाम करना पड़ा. जिसके बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइश देकर जाम खुलवाया.

मोटे दाने के खाद से होती है परेशानी
किसानों ने बताया कि खेतों में पानी देने के समय खाद फेंकना पड़ता है. जिसके लिए वो विपणन केंद्र पर सुबह से ही लाइन में लगे हैं. लेकिन उन्हें पतले दाने के खाद के साथ ही मोटे दाने का खाद थमाया जा रहा है. पतले दाने का खाद खेतों में आसानी से घुल जाता है. लेकिन मोटे दाने का खाद खेतों में नहीं घुलता है. जिसके कारण किसानों नें पतले खाद की मांग को लेकर जाम किया.

अधिकारियों के अपने दावे
विपणन केंद्र अधिकारी शिवसागर तिवारी ने बताया कि उनके पास एनएफएल यानी पतले दाने वाला खाद, इप्पो यानी मोटे दाने वाला खाद दोनों पर्याप्त मात्रा में हैं. अगर किसानों को केवल पतले दानेवाला खाद दिया जाएगा. तो मोटे दाने का स्टॉक बचेगा. जिसे बाद में किसान नहीं लेंगे. जिसके कारण हम दोनों ही तरह के खाद को बराबर बराबर मात्रा में किसानों को बांट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details