मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, मुआवजे को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम

अशोकनगर में सोमवार की रात ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का मुआयना नहीं होने पर ग्राम भाण्डरी में किसानों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जो टीआई संदीप तिवारी की समझाइश पर खत्म किया गया.

farmers block the road
किसानों ने किया चक्काजाम

By

Published : Feb 25, 2020, 11:57 AM IST

Updated : Feb 25, 2020, 12:15 PM IST

अशोकनगर।सोमवार की रात शहर में ओलावृष्टि के चलते फसलों में 50 फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ है. जबकि चंदेरी तहसील के ग्राम भाण्डरी में किसानों द्वारा 90 प्रतिशत नुकसान बताया जा रहा है. जिसके चलते फसलों के नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया.

किसानों ने किया चक्काजाम

चंदेरी तहसील के ग्राम भाण्डरी में बर्बाद हुई फसल के नुकसान को लेकर किसानों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया. किसानों का कहना है कि काफी समय से वे पटवारी सहित अधिकारियों को फोन लगा रहे थे कि मौके पर आकर नुकसान देख लें. लेकिन जब बहुत देर तक कोई भी अधिकारी ने सुध नहीं ली तो ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया. जिसके बाद तहसीलदार गजेंद्र लोधी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों को समझाइश दी और तहसीलदार ने किसानों को आश्वस्त किया कि वे उनकी बात को कलेक्टर तक पहुंचाएंगे.

वहीं चक्काजाम की जानकारी लगते ही चंदेरी टीआई संदीप तिवारी अपने दल बल के साथ ग्राम भाण्डरी पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को समझाइश दी. लेकिन किसान नहीं माने. जब टीआई संदीप तिवारी ने किसानों की बात एसडीएम से कराई, तब जाकर किसानों ने चक्का जाम खत्म किया.

Last Updated : Feb 25, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details