अशोकनगर। एटीएम से पैसे निकालने का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक शख्स के खाते से 39 हजार रूपये निकल गये. जब मोबाइल पर मैसेज आया तो युवक ने बैंक जाकर पूछताछ की, और सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. दरअसल आरईएस के भृत्य बाबूलाल रैकवार अपनी बेटी की शादी के लिए रुपए जोड़ रहे थे. उनका खाता मुंगावली के एसबीआई बैंक में है.
बेटी की शादी के लिए जोड़ रहा था पैसे, एक मैसेज ने किया परेशान - Money withdrawn from RES account
अशोकनगर जिले में एक व्यक्ति के खाते से 39 हजार रूपये निकल जाने से वो बहुत परेशान है. बाबूलाल ने बताया कि वो अपनी बेटी के लिए ये पैसा जोड़ रहा था. बाबूलाल ने सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत की है.
मोबाइल में मैसेज आने पर हुई जानकारी
बाबूलाल ने सुबह एसबीआई एटीएम से 500 रूपये निकाले थे. जबकि शुक्रवार दोपहर 12 बजे मोबाइल पर 19 हजार रूपये निकालने का मैसेज आया और कुछ देर बाद फिर से 20 रूपये निकलने का मैसेज आया. मैसेज को देखकर भृत्य परेशान होकर एसबीआई बैंक पहुंचा और बैंक से डिटेल निकालकर देखा. डिटेल में 39 हजार का ट्रांजैक्शन दिल्ली से होना बताया गया.
बेटी की शादी के लिए जोड़ रहा था पैसे
मामले से घबराए बाबूलाल ने सिटी कोतवाली में पहुंचकर शिकायत की जिसके बाद वो एसपी ऑफिस सहित अन्य जगह शिकायत कर अपने पैसे वापस कराने की मांग करता रहा. उसने ने बताया कि ये पैसे वो अपनी बेटी की शादी के लिए जोड़ रहा था.