मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान पुलिस-प्रशासन के साथ पत्रकारों की भी अहम भूमिका: एसडीएम - अशोकनगर एसडीएम

देशभर में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में लोगों की समझदारी के कारण ही यह मुमकिन हो पाया है. शहर के लोगों ने भी समझदारी का परिचय देते हुए घरों से निकलना बंद कर दिया है.

ashoknagar
अशोकनगर

By

Published : Apr 3, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 12:18 PM IST

अशोकनगर।देशभर में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. सड़कों पर केवल पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां ही नजर आती हैं. लोगों dको नियंत्रण एवं जागरूक करने में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मीडिया भी अहम भूमिका निभा रही है. यह बात अशोकनगर एसडीएम सुरेश जाधव ने भी कही.

अशोकनगर एसडीएम से बातचीत

सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई देता है. ऐसे में शहर की सड़कों पर केवल पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां ही दिखाई दे रही हैं. ईटीवी भारत ने लॉकडाउन का जायजा लेते हुए जब एसडीएम सुरेश जाधव से बात की तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में शहर के लोगों की जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा कि 'यह सब लोगों की समझदारी से ही मुमकिन हो पाया है. कि लोग घरों के बाहर नहीं निकल रहे. ऐसे में पुलिस प्रशासन तो अपनी ड्यूटी कर ही रहा है. लेकिन ऐसे में मीडिया का अहम रोल है. क्योंकि उनके लगातार प्रचार प्रसार के बाद यह सब मुमकिन हो पाया है.'

Last Updated : Apr 3, 2020, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details