मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिलाकर लोगों में जगा रहे सेवा भाव की अलख - pensioner

उम्र के इस पड़ाव में जहां लोग आराम करना पसंद करते हैं. 40 डिग्री तापमान में भी यह बुजुर्ग 85 की उम्र में भी स्टेशन पर यात्रियों को नि:शुल्क प्याऊ लगाकर पानी पिलाने का कार्य करते हैं.

अशोकनगर

By

Published : Apr 17, 2019, 11:14 PM IST

अशोकनगर। उम्र के इस पड़ाव में जहां लोग आराम करना पसंद करते हैं. लेकिन इस उम्र में अशोकनगर के 60 से 85 साल के पेंशनर सेवाभाव के जुनून की मिसाल पेश कर रहे हैं. 40 डिग्री तापमान में भी यह बुजुर्ग 85 की उम्र में भी स्टेशन पर यात्रियों को नि:शुल्क प्याऊ लगाकर पानी पिलाने का कार्य करते हैं. ताकि यात्रियों को गर्मियों के मौसम में भी ठंडा पानी मिल सके.

लोगों को पानी पिलाकर सेवाभाव की मिशाल पेश करते पेंशनर

अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर वो पेंशनर जो रिटायर हो चुके है इसके बाद भी रेलवे स्टेशन पर स्वयं के पैसे से यात्रियों को ठंडा पानी पिलाते हैं. स्टेशन पर ट्रेन के आते ही यह पेंशनर चलित प्याऊ की ट्रॉली को लेकर बोगियों के पास पहुंचकर ट्रेन में बैठे यात्रीयों को ठंडा पानी पिलाते है. इनके इस कार्य से अन्य लोग भी प्रभावित हो रहे हैं.

पेंशनर संगठन के पदाधिकारी ने बताया की दर्जनों सदस्य उनके संगठन में शामिल हैं. जो धनराशि के साथ-साथ काम में श्रमदान भी करते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी बुजुर्ग पेंशनर है. जो काम में हाथ तो नहीं बंटा सकते है वे धन राशि देकर संगठन की मदद करते हैं. सबसे खास बात यह है कि यह बुजुर्ग पेंशनर खुद के पैसों से पानी का टैंकर और बर्फ की व्यवस्था खुद ही करते है.
एक बुजुर्ग पेंशनर ने बताया कि घर में भी अच्छा नहीं लगता है. भगवान के नाम के साथ वृद्ध अवस्था को काटने के लिए समाज सेवा का बहुत ही नेक और अच्छा जरिया है. यहां पर आकर पानी के लिए भटकते लोगों को पानी पिलाने में एक अलग ही खुशी मिलती है. नौकरी से समय ना मिलने से युवावस्था में दोस्तों के साथ समय नहीं बता पाए लेकिन आज फिर हम उस जीवन को महसूस कर रहे हैं और मित्रों के साथ बैठकर अच्छा लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details