अशोकनगर। देर शाम शराब के नशे में धुत जीप सवार दो युवकों ने शहर में जमकर उपद्रव मचाया. इन दोनों ने जिन-जिन मार्गों से अपने वाहन निकाले, वहां सब्जी विक्रेता सहित अन्य लोगों को घायल कर दिया. घटना को देख कई लोग जीप का पीछा करने लगे, लेकिन जब जीप मोती मोहल्ला पहुंची, तो नाली में वाहन फंस जाने से दोनों युवकों को पकड़ लिया गया. इसके बाद वाहन सहित दोनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया है.
नशे में धुत 2 वाहन सवारों ने मचाया उपद्रव - vehicle riders created nuisance
अशोकनगर जिले में नशे में धुत वाहन सवार 2 युवकों ने जमकर उपद्रव मचाया, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के हवाले कर दिया गया.
दो वाहन सवारों ने मचाया उपद्रव
नशे में धुत इन दोनों युवकों ने नगर की सड़कों पर 1 घंटे तक जमकर तांडव किया, जिसका वीडियो दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इन दोनों का क्रिमिनल रिकॉर्ड पता कर रही है. साथ ही जीप पर लगे हरियाणा के नंबर की भी जांच की जा रही है.