अशोकनगर। देहात थाना क्षेत्र में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. घटना सुबह करीब 9 बजे की है जब कचनार थाने की पुलिस टीम 2 दिन पहले दर्ज किए गए एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची, इस दौरान टीम पर आरोपी ने पहले कुत्ते से हमला कराया और फिर खुद लाठी लेकर पुलिस वालों पर टूट पड़ा. घटना में चौकी प्रभारी और एक आरक्षक घायल हुआ है. जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया है. आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर घर में जबरन घुसकर सामान की तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है.
मामला शहर के देहात थाने के पास का है. जहां कचनार पुलिस एक प्रकरण में थाना देहात के पास रहने वाले महुआखेड़ा के रहने वाले रविंद्र सिंह यादव को गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस ने दो टीम बनाकर रविंद्र के घर पर दबिश दी और सामने से देहात पुलिस ने भी घेराबंदी कर दी. पुलिस के मुताबिक पकड़े जाने के बाद रविंद्र छूटकर भाग गया और पुलिस टीम पर अपने पालतू कुत्ते से हमला करा दिया. कुत्ते ने आरक्षक दीवान सिंह की उंगली में काट लिया और उसकी वर्दी भी फाड़ दी. इस घटना में कचनार थाने के आरक्षक दीवान सिंह और राजपुर चौकी प्रभारी सुरेश शर्मा घायल हो गए. पुलिस ने आरक्षक की रिपोर्ट पर रविंद्र के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है.
दो दिन पहले ही दर्ज हुआ प्रकरण