मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद न मिलने से परेशान किसानों ने किया हंगामा, महिलाएं भी हो रहीं परेशान - ashoknagar news

अशोकनगर में खाद की समस्या को लेकर किसानों ने हंगामा कर दिया. हंगामे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्रिय विधायक ने किसानों को समझाते हुए मामला शांत करवाया.

Distressed farmers created ruckus due to lack of fertilizer in ashoknagar
खाद न मिलने से परेशान किसानों ने किया हंगामा

By

Published : Dec 3, 2019, 2:17 PM IST

अशोकनगर। प्रदेशभर में युरिया को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. किसान सड़कों पर उतरने को उतारू हो गए हैं. जिले में भी किसानों को कड़ी मशक्कत के बाद सिर्फ तीन बोरी खाद मिल रहा है. वहीं रेलवे द्वारा परमिशन नहीं मिलने के चलते खाद का रेज नहीं आ पाया, जिससे किसानों की समस्या और बढ़ गई. खाद न मिलने से आक्रोशित किसानों ने हंगामा कर दिया. वहीं हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे विधायक ने किसानों को शांत करवाया.

दरअसल रात 12 बजे से खाद लेने के लिए किसानों की लंबी-लंबी लाइनें खाद्य विपणन केंद्र के बाहर लगी रही. साथ ही महिलाएं भी लाइन में लगी थी. दिनभर इंतजार के बाद किसानों को तीन बोरी यूरिया ही मिल पाया. जिससे नाराज किसानों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर महिला पुलिस सहित जवानों को तैनात किया गया.

खाद न मिलने से परेशान किसानों ने किया हंगामा

हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्रिय विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि रेल विभाग से परमिशन नहीं मिलने के कारण खाद का रेक नहीं आ सका, लेकिन डीआरएम से बात हो चुकी है, परमिशन मिलते ही खाद की समस्या खत्म हो जाएगी. फिलहाल लगभग 15 सौ किसानों को टोकन बांट दिए गए हैं. जबकि अभी कई किसानों को टोकन बटना शेष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details