अशोकनगर।सेन तिराहे के पास एक निजी मैरिज गार्डन में हो रही शादी समारोह में घुसकर एक समुदाय विशेष के लोगों ने बराती और घरातिओं के साथ मारपीट कर दी. घटना सांप्रदायिक रंग न ले ले इससे पहले ही मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले को शांत करवाया, घटना के बाद सुबह तक बड़ी संख्या में एसपी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.(Dispute in Ashoknagar)
मैरिज गार्डन में तोड़फोड़:युवराज मैरिज गार्डन में यादव परिवार की शादी थी, जिसमें बाराती और लड़की पक्ष दोनों के ही लोग गार्डन में मौजूद थे. तभी विवाह के दौरान पानी की बोतल लेने के लिए लड़की पक्ष का एक व्यक्ति गार्डन के पास ही स्थित एक दुकान पर पहुंचे. यहां बोतल खरीदने और उसकी कीमत को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया. दुकानदार और शादी पक्ष के लोगों में गाली गलौज हो गई. इसके कुछ देर बाद दुकानदार अपने अन्य साथियों के साथ मैरिज गार्डन में पहुंचा और मैरिज गार्डन में तोड़फोड़ करने लगे. इस दौरान मौजूद लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उनसे भी मारपीट कर दी गई. माहाल खराब होता देख शादी समारोह में भगदड़ मच गई. इसका वीडियो शादी में मौजूद एक युवक ने बना लिया. (dispute between two parties in marriage garden in Ashoknagar)