अशोकनगर।सेप्टिक टैंक ओवरफ्लो होने से जिला अस्पताल परिसर में पानी फैल गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बदबू से परेशान मरीज व परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की. हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सेप्टिक टैंक साफ कराने का काम शुरू करा दिया गया है.
सेप्टिक टैंक ओवरफ्लो होने से परिसर में फैला गंदा पानी, बदबू से लोगों का बुरा हाल
अशोकनगर के अस्पताल में सेप्टिक टैंक ओवरफ्लो होने से परिसर में गंदा पानी फैल गया है, जिससे मरीजों व उनके परिजनों को आने-जाने में परेशानी हो रही हैं.
परेशान मरीज और उनके परिजन अमर सिंह यादव का कहना है कि 2-3 दिन से ट्रामा सेंटर के बाहर गंदा पानी फैला हुआ था, जिसके चलते लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता था. इस पूरे मामले की शिकायत अमर सिंह यादव ने सिविल सर्जन हिमांशु शर्मा से की, जिसके बाद सफाई व्यवस्था का इंतजाम किया गया.
सिविल सर्जन हिमांशु शर्मा का कहना है कि नई बिल्डिंग में बनी सेप्टिक टैंक ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा, जिसके लिए नगरपालिका को सूचित किया गया. टैंकों की सफाई का कार्य चल रहा है. जल्द ही इस समस्या से लोगों को निजात मिल जायेगा.