अशोकनगर।उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं आरोपों के उलट बीच अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को खुद को पुत्र के समान बताया है. वहीं दिग्विजय सिंह ने वहां के थानेदारी को मंत्री बृजेंद्र सिंह का दलाल बताया है.
उपचुनाव के चलते पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मुंगावली पहुंचे थे. जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कनईराम लोधी के पक्ष में लोगों से कांग्रेस को वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी व राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. पूर्व सीएम ने प्रेस वार्ता में सिंधिया को पुत्र के समान बताया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को कांग्रेस ने सम्मान दिया है. उन्हें कई बड़े पदों पर सुशोभित भी किया गया. गांधी परिवार से भी उनके पारिवारिक संबंध थे. यही संबंध ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी गांधी परिवार के थे, लेकिन सिंधिया ने हम सभी को धोखा दिया है.
मंत्री बृजेंद्र सिंह पर लगाए आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार पर दबाव बनाने के जवाब में कहा कि हम तो इस क्षेत्र का दबाव कम करने आए हैं. मुंगावली जैसे थाने पर जहां थ्री स्टार टीआई को बैठाना चाहिए, लेकिन वहां सब इंस्पेक्टर थाना चला रहे हैं. क्योंकि वह राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव की दलाली कर रहे हैं. जो अभी सहराई में पदस्थ कर दिए गए हैं. उनके बारे में तो हमने बहुत कुछ सुना है.