अशोकनगर।भाजपा नेता एवं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के डीएनए वाले बयान पर कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के बाद दिग्विजय सिंह ने उन पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया अगर समाज सेवा करना चाहते हैं तो वह मंत्री पद की लालसा न करें.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने अशोकनगर पहुंचे थे. अग्रवाल पैलेस में हुए कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर पलटवार किया है.
"समाज सेवा करें, मंत्री पद का ऑफर छोड़ दें"
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अच्छा है सिंधिया समाज सेवा खूब करें, मंत्री पद के लिए मना कर दें और मंत्री ना बने. अगर इनको ऑफर भी किया जाए तो मना कर देना चाहिए. उन्हें समाज सेवा करना चाहिए, मंत्री पद छोड़ दें.
सिंधिया ने क्या कहा था अपने बयान में
राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन पहले अशोकनगर रेस्ट हाउस पहुंचे थे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री बनने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि आप लोग मुझे 20 साल से जानते हैं कि मेरा डीएनए क्या है. उन्होंने कहा कि मेरा डीएनए सिर्फ जनसेवा है.