मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर: खरीदी केंद्रों पर नहीं शुरु हुई चने की खरीदी, कम कीमत पर फसल बेचने को मजबूर किसान - support price

अशोकनगर में खरीदी केन्द्रों पर अभी तक चने की खरीदी शुरू नहीं हो पाई है. किसानों को अपनी फसल मजबूरी के चलते कृषि उपज मंडी में 800 से 1000 में बेचनी पड़ रही है.

अशोकनगर

By

Published : Apr 26, 2019, 11:54 PM IST

अशोकनगर। खरीद केंद्रों पर अभी तक चने की खरीदी शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में किसानों को अपनी फसल कम कीमत पर बेचने को मजूबर होना पड़ रहा है. अशोकनगर में समर्थन मूल्य की खरीदी पर गेहूं की खरीदी सोसायटी द्वारा की जा रही है. लेकिन चने की खरीदी कब शुरू होगी इस संशय बना हुआ है.

अशोकनगर में खरीदी केन्द्र पर नहीं शुरु सकी है चने की खरीदी प्रक्रिया

अशोकनगर में समर्थन मूल्य पर चना खरीदने के लिए कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर चने को भरने के लिए बारदाना तो भिजवा दिया गया है. लेकिन अभी तब चना खरीदी की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.
इसके साथ-साथ सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामियों के चलते गेहूं खरीदी भी प्रभावित हो रही है. खरीदी प्रक्रिया देरी से चलने के कारण किसानों का समय पर भुगतान भी नहीं हो पा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक चने की खरीदी शुरू होने में अभी दो-तीन दिन का समय और लग सकता है.

जिला प्रबंधक आरएस सोलंकी ने बताया कि जिले में लगभग 15 चने के खरीदी केंद्र खोले गए हैं. समिति संचालकों के पास बारदाना भी पहुंचा दिया गया है. समितियों के गांवों में किसानों की मैपिंग की जा रही है . मैपिंग का कार्य जैसे ही पूरा हो जाएगा वैसे ही किसानों को मैसेज पहुंचने चालू हो जाएंगे. जिसके बाद खरीदी केंद्रों पर चने की खरीदी सुगमता से शुरू की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details