अशोकनगर। जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामला विदिशा रोड स्थित अंबेडकर क्षेत्र का बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि महिला की हत्या हुई है या सामान्य मौत है.
अशोकनगर:महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - SDOP Gurbachan Singh
अशोकनगर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोतवाली टीआई पीपी मुद्गल ने बताया है कि मामले में पिता-पुत्र का पारिवारिक विवाद चला आ रहा है. उन्होंने कहा कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है क्योंकि हत्या के बाद घटनास्थल पर जो सबूत मिलने चाहिए ऐसे तो कुछ भी नहीं मिले है. इसलिए रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
इस दौरान सूचना पर एसडीओपी गुरबचन सिंह, टीआई पीपी मुद्गल मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने घटनास्थल की बारीकी से जांच की. इस दौरान पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की.