मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला कैदी की इलाज के दौरान मौत, हत्या के आरोप में काट रही थी सजा - बुजुर्ग दंपत्ति

महिला कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

अशोकनगर

By

Published : May 30, 2019, 9:49 AM IST

अशोकनगर। 65 साल की महिला कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामला जिला अस्पताल का बताया जा रहा है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया है. महिला जेल में पिछले 3 साल से 302, 307 के तहत सजा काट रही थी. बुजुर्ग महिला पर हत्या का आरोप था.

इलाज के दौरान कैदी की मौैत

जेलर एमएस सिद्दिकी ने बताया कि महिला कैदी को शाम 5 बजे के आसपास अचानक घबराहट हुई. जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. महिला का पति भी जेल में बंद है. अंतिम संस्कार के लिए कलेक्टर से अपील की जाएगी कि उसे अपनी पत्नी को मुखाग्नि देने की इजाजत दी जाए.

आपको बता दें कि बुजुर्ग दंपति की बहू की आग लगने से मौत हो गई थी. मरने से पहले दिए गए बहू के बयानों के आधार पर पुलिस ने दोनों पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था. तभी से बुजुर्ग दंपति जेल में सजा काट रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details