अशोकनगर। पिपरई रेलवे ट्रैक पर मूड़रा-भादरा गांव के पास बीेजेपी के पूर्व विधायक श्यामलाल पंथी के बेटे मुकेश पंथी का शव मिला है. जिसे पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मौत के कारणों कि जांच पुलिस कर रही है.
रेलवे ट्रेक पर मिला पूर्व विधायक के बेटे का शव
पिपराई थाना क्षेत्र के रतवास स्टेशन के पास कुरवाई से तीन बार बीजेपी विधायक रहे श्यामलाल पंथी के बेटे मुकेश पंथी का शव मूड़रा-भादरा रेलवे ट्रेक पर मिला है. मृतक की ससुराल पिपराई थाना क्षेत्र स्थित मूडरा गांव में है. वह अपने बच्चों को लेने के लिए आया था, जहां किन्ही कारणों के चलते वह रेलवे ट्रैक पर पहुंचा. इस मामले की पड़ताल पिपरई पुलिस कर रही है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
हाथ-पैर और सिर पर गंभीर चोट के निशान