मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर मिला बीजेपी पूर्व विधायक के बेटे का शव - अशोकनगर

अशोकनगर में रेलवे ट्रेक पर पूर्व विधायक के बेटे का शव मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

railway track
रेलवे ट्रैक

By

Published : Mar 29, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 7:27 PM IST

अशोकनगर। पिपरई रेलवे ट्रैक पर मूड़रा-भादरा गांव के पास बीेजेपी के पूर्व विधायक श्यामलाल पंथी के बेटे मुकेश पंथी का शव मिला है. जिसे पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मौत के कारणों कि जांच पुलिस कर रही है.

रेलवे ट्रेक पर मिला पूर्व विधायक के बेटे का शव
पिपराई थाना क्षेत्र के रतवास स्टेशन के पास कुरवाई से तीन बार बीजेपी विधायक रहे श्यामलाल पंथी के बेटे मुकेश पंथी का शव मूड़रा-भादरा रेलवे ट्रेक पर मिला है. मृतक की ससुराल पिपराई थाना क्षेत्र स्थित मूडरा गांव में है. वह अपने बच्चों को लेने के लिए आया था, जहां किन्ही कारणों के चलते वह रेलवे ट्रैक पर पहुंचा. इस मामले की पड़ताल पिपरई पुलिस कर रही है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

हाथ-पैर और सिर पर गंभीर चोट के निशान

युवक के हाथ-पैर और सिर पर गंभीर चोट के निशान देखे गए हैं. रेलवे ड्राइवर द्वारा घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी गई. जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने मामले की जानकारी पिपरई थाने को दी. मौके पर पिपरई पुलिस ने पहुंचकर मृतक युवक की शिनाख्त की.

जंगल में अधजली लाश: हत्या के बाद शव जलाने की कोशिश

पिपराई थाना प्रभारी सुरेश चंद्र नागर ने बताया कि मेमो के जरिए हमें जानकारी मिली की रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है. जहां शव की शिनाख्त कुरवाई के पूर्व विधायक श्यामलाल पंथी के बेटे मुकेश पंथी के रूप में हुई है. युवक अपनी ससुराल मूड़रा आया था. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

Last Updated : Mar 31, 2021, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details