मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रूढ़िवादी परंपरा तोड़ बेटी ने पेश की नजीर, दिवंगत पिता को दी मुखाग्नि - Tribute to T.I.

अशोकनगर में एक बेटी ने रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ते हुए अपनी दिवंगत पिता को मुखाग्नि दी.

बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

By

Published : Nov 21, 2019, 11:11 PM IST

अशोकनगर। जिले में एक बेटी रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ते हुए अपनी पिता को मुखाग्नि दी. बदलते परिवेश में समाज में होने वालों बदलावों को अब लोग भी अपनी मान्यता देने लगे हैं.

बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

अशोकनगर में महिला शाखा के टीआई केजी तिवारी की मौत के बाद उनकी बड़ी बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार की सारी विधि संपन्न की. दरसल टीआई के बेटे का दिमागी संतुलन ठीक न होने की वजह से बेटी ने मुखाग्नि दी, श्मशान घाट में भाई भी मौजूद रहा.

पछाड़ीखेड़ा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत भी मौजूद रहे, पुलिस विभाग की तरफ से भी दिवंगत टीआई को श्रदांजलि दी गई. एसडीओपी के अलावा एसपी ने भी टीआई केजी तिवारी को अंतिम विदाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details