अशोकनगर। समर्थन मूल्य में खरीदी के लिए पंजीयन किया जा रहा है, किसानों के कम पंजीयन को देखते हुए दूसरी बार पंजीयन की तारीख तीन दिवस और बढ़ा दी गई है. इसके बाद भी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन पिछले साल की तुलना में आधे ही हुए हैं, जिसे देखते हुए शासन ने 3 दिन का समय और बढ़ा दिया है, जिससे पंजीयन की संख्या बढ़ सके. इस बार गेहूं का रकबा पिछले साल से 18000 हेक्टेयर बढ़ा है. किसान चाहने के बाद भी तकनीकी खामियों की वजह से अपना पंजीयन नहीं करवा पा रहे हैं. इसके पीछे सिस्टम की कई गलतियां नजर आती हैं.
इंटरनेट के माध्यम से कराएं पंजीयन
समर्थन मूल्य पर पंजीयन के लिए 33 केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी केंद्रों पर हुए पंजीयन की तुलना में इस वर्ष इंटरनेट के माध्यम से किए गए पंजीयन की संख्या अधिक है. अभी तक 5,158 किसानों ने कियोस्क या इंटरनेट के माध्यम से अपनी पंजीयन कराया है, पिछले साल खरीदी के लिए जिले में कुल 49 केंद्र बनाए गए थे. लेकिन इस वर्ष मात्र 38 केंद्र स्वीकृत हुए हैं. इसकी वजह से भी कई किसान पंजीयन कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
अब तक हुए इतने पंजीयन