मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

18 साल की खुशबू का साहस है मिसाल, लड़कियों को सिखाती हैं आत्मरक्षा के गुर

मूंगावली के एक छोटे से गांव में रहने वाली 18 साल की खुशबू गांव की लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखा रही है. खुशबू के हौसले की मिसाल अब आसपास के गांव के लोग तक देते हैं.

By

Published : Apr 8, 2019, 9:50 AM IST

अशोकनगर की लेडी दबंग

अशोकनगर। मूंगावली के एक छोटे से गांव में रहने वाली खुशबू मिश्रा गांव के लड़कों को कड़ी टक्कर दे रही हैं. उसके आत्मरक्षा के गुर ने आवारा लड़कों के होश उड़ा दिए हैं. खुशबू गांव की लड़कियों को भी आत्मरक्षा के गुर सिखाकर उन्हें ट्रेंड कर रही है.

अशोकनगर की लेडी दबंग

खुशबू न सिर्फ आत्मरक्षा जानती है, बल्कि वो मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर चलाने में भी माहिर है. उसका कहना है कि वो सहराई चौकी में पदस्थ एसआई सुमन पालिया से प्रेरित हुई. एसआई ने उसे समझाया कि वो किसी से कम नहीं है. फिर क्या था उनसे प्रेरणा लेकर खुशबू ने खुद को मजबूत किया. आज वो अपने घर के सारे काम करती है. वो कहती है कि उसे किसी का डर नहीं है.

खुशबू के परिवार ने हमेशा से उसका साथ दिया है. गांव के लोग उसे गलत समझ लेते हैं, लेकिन परिवार उसके साथ है और गांव के कई लोग हैं जो खुशबू की दिलेरी को सलाम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details